सपा शासनकाल में यूपी में हुए खनन घोटाले में फंसी सूबे की धाकड़ आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में उनके फॉलोअर्स हैं.सोशल मीडिया पर उनके कई ऐसे पोस्ट हैं जिन्हें किसी सेलिब्रिटी या चर्चित राजनेता से भी ज्यादा लोगों ने लाइक या कमेंट किया.
खास तौर पर अवैध खनन केस में पांच जनवरी 2019 को उनके लखनऊ स्थित आवास पर सीबीआई का छापा पड़ने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई बी चंद्रकला की कविताएं काफी चर्चा में रही हैं.अब बी चंद्रकला ने सोशल मीडिया पर एक नई कविता पोस्ट कर, देश की राजनीतिक स्थिति पर व्यंग्यात्मक लहजे में तंज करने का प्रयास किया.सोशल मीडिया लिंक्डइन पर उनके इस पोस्ट को गुरुवार शाम पांच बजे तक 1097 लोग लाइक कर चुके हैं.
चंद्रकला ने लिखा”दोस्तो,भारतीय राजनीति ने फटे कुर्ते से लेकर लाखों के सूट तक के तमाम अच्छे दिन देख चुकी है,लेकिन भारतीय जवानी आज भी समस्याओं के दलदल में फंसी कराह रही है.राजनीति ने हमें’ 0=100 जानें’ का गणित भी सिखाया,कालेधन का साँप दिखाते-दिखाते,मदारी ने सौ जानें ले ली.राजनीति की कॉमेडी,असल में ट्रेजडी होती है.
सुनो,ऐ सरकारें हत्यारी,तुम,जाने की,करो तैयारी.कण-कण में हम आंधी हैं,हम भारत के,गांधी हैं.लोकतंत्र का एक निशान,जन-गण-मन का करो, सम्मान.लोकतंत्र की एक कसौटी,कण-कण फैले जीवन-ज्योति.””जमीर जो कहे, वही कर, जालिम कहाँ डरता है जो, तू किसी से डर.हर तूफान को पता है,हम आसमान हैं,वक्त के सीने पर मुकम्मल निशान हैं;अपने रास्ते पर चल,हर रंग तेरी है,ये धरती तेरी है,ये गगन तेरी है,हर गुल तेरी है कि,ये गुलशन भी तेरी है।।जमीर जो कहे, वही कर,जालिम कहाँ डरता है जो,तू किसी से डरे।।” ,,,,,प्रस्तुत अंश राकेश कुमार जी की पुस्तक ‘भारतीय राजनीति में एलियन इरा’ से उद्धृत है।।—आपकी चंद्रकला।।
कौन हैं IAS बी.चंद्रकला?
बी.चंद्रकला का जन्म तेलंगाना के करीमनगर जिले में हुआ था.रामागुंडम में सेंट्रल स्कूल से 12th करने के बाद उन्होंने हैदराबाद के कोटि वुमन्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया.बी. चंद्रकला ने शादी के बाद इकोनॉमिक्स में पीजी की डिग्री हासिल की।कहा जाता है कि पति की इंस्पिरेशन और अपने टैलेंट के बूते चंद्रकला IAS अफसर बनीं.वह 2008 बैच की यूपी कैडर की IAS हैं.वे यूपी की सबसे संवेदनशील जिलों में से एक मेरठ में डीएम रह चुकी हैं.