वैसे तो कही सुनाई बातो पर आम तौर पर कोई यकीन नही करता है लेकिन करने को काफी लोग करते रहते है और इन बातो को नकार ही देते है लेकिन कही ना कही ये बाते हमें अन्दर तक छूती है और जब ये हमें छूती है तो फिर ऐसे में हम समझ ही जाते है कि वाकई में इनसे कुछ हद तक तो दूरी ही भली है लेकिन समाज थोडा सा अलग है और इनके अलग होने के चलते जो लोग अपनी पत्नी के प्रेमी होते है उन्हें जोरू का गुलाम ही कह दिया जाता है तो चलिए आज हम आपको कुछ लोगो से मिलवा भी देते है जिन्हें अक्सर जोरू का गुलाम कहकर के ही संबोधित किया जाता रहा है तो चलिए आज आपको उन ख़ास किस्म के लोगो के बारे में भी बता ही देते है।
इसमें सबसे पहले तो आते है वो लोग जिनका नाम अंगरेजी के शब्द क या फिर ए से शुरू होता है तो ऐसे लोगो की पत्नी बेहद ही खूबसूरत होती है लेकिन जब बात आती है शादी के बाद प्रभुत्व की तो ऐसे में ये रिश्ते काफी हद तक फेल ही नजर आते है और यहाँ पत्नी का ही बोलबाला देखने को मिलता है।

इसके अलावा बात करे अगर तो अगला नंबर उनका आता है जिनका नाम आर या फिर एम से शुरू होता है तो ऐसे लोगो की पत्नी और माँ के बीच लगातार खटपट होती रहती है और साथ ही साथ में इसके अलावा बात करे तो इसी के चलते ही यहाँ पर पति को अक्सर अपनी पत्नी का गुलाम ही कह दिया जाता है और ये कही ना कही उन्हें भी पसंद नही आता है पर बाते चुभने से भी क्या होना है? जो है सो तो है ही और होना है।
इसके अलावा जो आखिरी नाम है वो स से शुरू होता है जिनके नाम भी स से शुरू होते है वो अपनी पत्नी के बड़े प्रेमी होते है और उसकी इच्छा पूरी करने के लिए बाकी लोगो से भी बलिदान लेने से कही से भी नही चूकते है।