बीते साल मध्यप्रदेश में हुये विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार हो गई थी,कॉंग्रेस ने वहाँ पर सरकार बना ली थी लेकिन भाजपा नेता अभी तक उस हार को भुला नहीं पाये हैं,और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं,इसी मामले को लेकर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भाजपा नेताओं के बीच मार:पीट की खबर सामने आ रही है।
दरअसल बीते दिन भोपाल में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भोपाल के मेयर आलोक शर्मा के घर पर एक बैठक हुई,इस बैठक में मण्डल के तमाम नेता मौजूद थे,इसी बीच उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहीं फातिमा सिद्दीकी ने कहा कि मेरी हार की वजह मंडल अध्यक्ष रुक्मिणी मालवीय हैं,और इसके बाद वहाँ पर बहेस शुरू हो गई.यह बहेश गाली-गलौज तक पहुँच गई,उसके बाद आपे से बाहर हो चुकी फातिमा सिद्दीकी ने मंडल अध्यक्ष रुक्मिणी मालवीय को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद वहाँ पर जमकर बवाल हुआ।
जब यह बवाल ज़्यादा बढ़ा तो बैठक में मौजूद फातिमा सिद्दीकी के पति ने चाकू निकाल लिया और चाकू से मारने की धमकी देने लगे, इसके बाद पूर्व विधायक व लोकसभा सीट के चुनाव प्रभारी जसवंत सिंह हाड़ा,पूर्व संगठन मंत्री सुरेश आर्य बीच में आए,और किसी तरह मामले को शांत कराया,वहीं दोनों पक्षों को समझा बुझा कर बिठा दिया।
दरअसल विधानसभा चुनाव में फातिमा सिद्दीकी मंडल अध्यक्ष रुक्मिणी मालवीय को हार का जिम्मेदार मानती हैं, इस लिए वह चाहती थीं कि इन्हें पार्टी से बाहर निकाला जाये और बैठक में भी यह बात कही,इसके जवाब में मंडल अध्यक्ष रुक्मिणी मालवीय ने कहा कि यह आप तय नहीं करेंगी,कि कौन पार्टी में रहता है और कौन नहीं रहता है,इसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया और फातिमा सिद्दीकी ने मंडल अध्यक्ष रुक्मिणी मालवीय को थप्पड़ जड़ दिया।
वहीं मामले की पूरी जानकारी संगठन में ऊपर तक पहुंचा दी गई है,जांच के बाद लड़ाई करने वाले नेताओं पर कार्यवाही की जा सकती है।इस बवाल के बाद जसवंत सिंह हाड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव करीब है,और हमें इस तरह आपस में लड़ाई नहीं करनी चाहिए,उन्होने कहा कि हमें एकजुटता बानये रखनी है.ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार को कामियाब बना सकें।वही ये मामला प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान तक भी पंहुचा है उन्होंने दोनों पक्षों को समझ बुझ से काम लेने की सलाह देते हुए भविष्य में ऐसा ना करने को कहा है.